जनप्रतिनिधि पर भारी अधिकारी,जांच के नाम पर कर रहे खानापूर्ति…

631 Views


जनप्रतिनिधि पर भारी अधिकारी,जांच के नाम पर कर रहे खानापूर्ति
टिमरनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोंदागाव खुर्द की जनपद सदस्य श्रीमती पूजा कमलेश शर्मा
द्वारा ग्राम पंचायत गोंदागांव खुर्द
में हो रही अनिमिताओ को लेकर शिकायत की थी शिकायत में कुल11 बिंदुओं पर शिकायत की गई जिस पर शिकायत की जांच के लिए जनपद पंचायत टिमरनी से जांच दल गोंदागांव खुर्द पहुंचा।जांच दल में आशीष यादव, विवेक भारद्वाज बी एल गोहिया दिग्विजय सिंह आये
जांच दल देरी से शाम 5बजे पहुंचे जो जांच स्थल पर आकर अधूरी जांच कर समय का अभाव बताते हुए जांच स्थल पर से चले गए आगामी समय में जांच के लिए आने को कहते हुए हुए रवाना। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह यह शिकायत 2017 से नियमित कर रही हैं इस पर अभी तक ठोस एवं कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है मनरेगा अधिकारी यादव ने मीडिया से दूरी बनाए रखते हुए इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी एवं मीडियो से दूरी बनाते हुये नजर आए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि निश्चय ही रूप से इसमें कुछ कालाबाजारी भ्र्ष्टाचार हुआ है।गौरतलब यह है कि शिकायतकर्ता जनपद सदस्य पूजा शर्मा द्वारा विगत लंबे समय से ग्राम पंचायत स्तर पर हुई निर्माणकार्य,खरीदी,मनरेगा,भुगतान,व्रक्षारोपण सहित 11बिंदुओं पर अनियमितताओं की शिकायत की जाती रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मोन रहे।एक जनप्रतिनिधि की शिकायत को अनदेखा करते आ रहे।जिला पंचायत अधिकारी को शिकायत करने पर सोमवार को पहुंचे जांच दल ने सिर्फ पौधरोपण शिकायत को ही प्रमुख मानते हुए जांच की जो महज एक दिखावा दिखा।शेष शिकायतों की जांच पुनः ठंडे बस्ते में डाल दी गई।आखिर अधिकारी जिम्मेदार रोजगार सहायक को क्यो बचा रहा है जिसे 1साल पहले शिकायत के आधार पर जनपद कार्यालय अटैच किया गया है।ग्रामवासियो ,पोधरक्षक सहित पूजा शर्मा ने बताया कि उस समय के जिम्मेदार रोजगार सहायक सुनील यदुवंशी ने योजनांतर्गत होने वाले पौधरोपण कार्य मे अनियमितता की है कुछ स्थानों पर ही पौधे लगाकर कागजो में कार्य पूर्ण कर लिया था।शिकायत होने पर वर्तमान सचिव के कहने पर इसी हफ्ते में कुछ स्थानों पर पौधे लगाए गए है।जांच दल भी पूर्व रोजगार सहायक सुनील के बताए स्थान पर ही जांच करने पहुंचा जहां पौधे लगे थे।जांच दल अधिकारी आशीष यादव अगले दिनों में जांच करने की बात कहते हुए रवाना हुए।शिकायतकर्ता पूजा शर्मा ने बताया यही जांच दल हमेशा जांच करने आते है जो रोजगार सहायक को संरक्षण दे कागजी कार्यवाही कर चले जाते है।जांच दल को पोधरक्षको ने भी मजदूरी नही दिए जाने की शिकायत की जिन्हें 1से 2वर्षो से राशि नही दी गई।हो सकता है इसमें भी भारी राशि का गोलमाल किया गया हो वही पंचायत कार्यालय में शासन द्वारा दिया गया कम्प्यूटर,टीवी स्क्रीन शिकायतकर्ता के बताए अनुसार वहां 2वर्षो से मौजूद न होकर व्यक्तिगत व्यक्ति विशेष के आवास की शोभा बढ़ा रहा है।शासन की राशि का सदुपयोग भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा।
1 ,समय अभाव में 1स्थल की जांच की गई शेष जांच आगामी समय मे हो जाएगी –आशीष यादव जांच दल अधिकारी
2, मेरी शिकायतों पर ध्यान न रखते हुए जांच दल ने मनमाने स्थल पर जांच की।अन्य शिकायतों पर नही ध्यान दिया,जबतक मेरी शिकायतों की पूरी जांच नही होगी तब तक मेरा विरोध दर्ज रहेगा-पूजा शर्मा जनपद सदस्य।

Translate »