आधार संशोधन में जनता परेशान, भाजपा ने ज्ञापन देकर कलेक्टर से की सुधार की मांग
देवास। विगत काफी दिनों से आधार कार्ड संशोधन का कार्य शहर के विभिन्न बैंक व पोस्ट आॅफिस में किया जा रहा है। यह कार्य इस प्रकार किया जा रहा है कि संशोधन करवाने के लिए सेंटर पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए लोग केंद्रों पर जाते हैं, लेकिन इन केंद्रों पर टोकन व्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रों पर सिर्फ 10 लोगों को या सीमित संख्या में टोकन दिया जाता है, जिसके कारण कई लोग संशोधन करवाने से वंचित रह जाते हैं। अधिकतर लोग व्यस्तता या अन्य किसी कारण से संबंधित दिन आधार कार्ड में संशोधन के लिए नहीं पहुंचते। वहीं बिना टोकन के वहां बैठे लोग किसी भी आधार में संशोधन नहीं करते, जिससे बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा कि टोकन व्यवस्था समाप्त की जाए और आधार केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाए, जिससे व्यवस्था सुगम हो सके। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री फूलसिंह चावड़ा, जिला कार्यालय प्रभारी रेवंत राजोले, पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव, अशोक गुप्ता, संजीव आचार्य, रामेश्वर धाकड़, संजय राखे, जसवंतसिंह राजोदा, प्रतीक जोशी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आधार संशोधन में जनता परेशान, भाजपा ने ज्ञापन देकर कलेक्टर से की सुधार की मांग
536 Views