प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चो को किया पुरस्कृत।

531 Views
सिपाहियों ने सम्भाली यातायात की कमान, दिया समाज को सन्देश
देवास। 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ तथा यातायात पुलिस के सयुक्त तत्वावधान मे तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा,उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा तथा यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी के मार्गदर्शन में नगर के 80 विद्यालयों के 10000 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर चित्रकला, निबंध तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में यातायात जागरूकता के लिए भागीदारी की।  कार्यक्रम के संयोजक शकील कादरी तथा चेतन पचोरी ने बताया कि संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के द्वारा ट्रेफिक सिग्नल, ज़ेबरा क्रासिंग, लेन सिस्टम, यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाली दुर्घटनाओं का सजीव चित्रण कर यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए चित्र, शराब का सेवन कर वाहन चालन के दुष्परिणामों को व्यक्त करते हुए चित्र, सड़क पर वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों से सयोगात्मक व्यव्हार को प्रदर्शित करते हुए चित्र एवं अन्य विषयों को लेकर आकर्षक चित्र बनाये गए। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के इस मेराथन प्रयास को विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सराहा गया ।
Translate »