मुख्य निर्वाचन ने पदाधिकारी ईवीएम मशीनों की एफएलसी की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

493 Views

*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने ईवीएम मशीनों की एफएलसी की प्रक्रिया का किया अवलोकन*
*निर्माणाधीन ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण*

 

*देवास* 07 फरवरी 2019/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल श्री व्ही.एल. कान्ता राव गुरुवार को देवास पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बैंक नोट प्रेस परिसर पहुंचकर ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने ईवीएम मशीनों के कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट की क्लीनिंग को जाकर देखा, वहीं कंट्रोल यूनिट में से पुराने डाटा को क्लीयर करने के बाद प्रत्येक मशीन में सभी 16 बटनों के लिए एक-एक वोट डालकर मशीनों को चेक करने की प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने प्रथम स्तरीय जांच के दौरान उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा उनके विचार भी जाने।
विदित है कि ईवीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य बीएनपी परिसर में 02 फरवरी 2019 से प्रारंभ हो गया है। एफएलसी की कार्यवाही बीईएल के अधिकारियों/कर्मचारियों के मार्गदर्शन में की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कान्ताराव यहां से उज्जैन रोड स्थित निर्माणाधीन ईवीएम गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणधीन भवन के प्लाट एरिया तथा ले आउट के संबंध में चर्चा की तथा गोदाम भवन निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम में ईवीएम व वीवीपेट मशीन रखने के लिए कक्षों का भी अवलोकन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कान्ता राव बाद में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवास के कार्यालय का निरीक्षण करने भी पहुंचे। यहां उन्होंने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावे-आपत्तियों फॉर्म-6, 7 व 8 के संबंधी आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने देवास विधानसभा क्षेत्र में एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं की संख्या के बारे में पूछताछ की, वहीं ऐसे वोटर जिनके नाम में दोहराव या संदेहास्पद हैं उनकी सुनवाई कर हटाने की प्रगति के संबंध में भी विस्तार से चर्चा का निर्देश दिए।

Translate »