सत्ता बदली पर नहीं बदला अधिकारियों के कार्य करने का तरीका
न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
छतरपुर -मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता की निर्मम हत्या 7 माह पूर्व गांव के दबंगों द्वारा कर दी गई थी आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनाम के लिए दबाव बना रहे है दबंगों ने मामूली सी बात को लेकर उसके पिता की हत्या कर दी थी पीड़ित परिवार ने बताया है की आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते अभी तक आरोपीयो को गिरफ्तार नहीं किया गया जिसके चलते न्याय पाने के लिए पीड़ित परिवार अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया जिसे यहां से हटाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत ग्राम पीरा निवासी विश्वकर्मा परिवार के कीरत प्रसाद विश्वकर्मा की हत्या कि गई थी जिसके बाद से पीडित परिवार न्याय पाने छतरपुर के अधिकारियो औऱ नेताओ के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो कर भोपाल ओर दिल्ली तक गुहार लगाई, लेकिन न्याय नही मिला,जिसके बाद अब पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस के सामने पिछ्ले 24 घन्टे से कड़ाके की ठंड होने के बाद भी धरने पर बैठा है न्याय पाने को
पीडित परिवार ने भाजपा की पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव पर आरोपियों संरक्षण देने का आरोप लगाया है पीडित पक्ष का कहना है की उन्ही के दबाव मे पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार नही कर रही है उल्टा पुलिस घर मे आकर हमे परेशान करती है, इस घटना से यह सावित होता है की सत्ता चाहे भाजपा ही हो या कांग्रेस कि गरीबो को न्याय मिलना आसन नही है।