तीस वर्ष से निवास कर रहे अर्ध घुमक्कड समाज के लोगो के नही जोड़े जा रहे मतदाता सूची में नाम

483 Views

टीकमगढ :निवाड़ी

तीस वर्ष से निवास कर रहे अर्ध घुमक्कड समाज के लोगो के नही जोड़े जा रहे मतदाता सूची में नाम

 

निवाड़ी ।अर्ध घुमक्कड़ जन जाति समाज के लगभग दौ सौ परिवारो का नाम नही जोड़ने का मामला प्रकाश में आया है हल में टीकमगढ से अलग हो कर निवाड़ी जिला बना है घुमक्कड जाति के लोगो का मतदाता सूची मे नही जोड जाने का मामला फिर एक सामने आया है ।जबकि इस समाज के लोग बीते तीस सालो से एक ही स्थान रेल्वे स्टेशन निवाडी के पास निजी मकानो मे झोपडी और कुछ परिवार तम्बू तले निवासरत है ।इन परिवारों को शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है ।बच्चे शिक्षा से बंचित है वही यही भी एक चर्चा सुर्खियों में है कि प्रशासन भूमाफियों के इशारे पर काम कर रहा है ओर भूमाफिया घुमक्कड़ जाती के समाज के तीस बर्ष निवास कर रहे लोगो को भगा कर करोड़ों की जमीन हडपना चाहता है ।जनजाति कबिले की महिला मुखिया भारत का संविधान लेकर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है की उन लोगो का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए पर लिये प्रशासन के आला अधिकारी तीस बर्ष से निवास कर रहे लोगो का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को तैयार नही है ।

Translate »