10 हजार ना देने पर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम हटाया का लगाया
टीकमगढ :मोहनगढ़ ।टीकमगढ़ जिले भ्र्ष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा सरकार भले बदल गई हो लेकिन आज टीकमगढ जिले में भ्र्ष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा एक बार फिर उजागर हुआ आवास योजना में चल रहा भ्रष्टाचार अधिकारी मांग रहे हैं 10 हजार की सेवा शुल्क मंगलवार जनसुनवाई में विजय खंगार पिता मुमानी दास निवासी दरगाय कला तहसील मोहनगढ़ का मामला सामने आया जिस पर प्रार्थी ने कलेक्टर को अवगत कराया ज्ञापन देकर बताया कि मैं गरीबी रेखा के अंतर्गत आता हूं तथा ग्राम दरिया ए कला का स्थाई स्थाई मूल निवासी हूं मेरे पास रहने के लिए मकान आवास नहीं है मैं किराए के मकान में रहता हूं तथा मेरे पास इतना रुपया नहीं है कि मैं अपना खुद का मकान खरीद सकूं मेरा नाम ग्राम के प्रधान मंत्री आवास योजना में शामिल था मुझे पीसीओ भटनागर और पंचायत सचिव सोबरन सिंह ने 10 हजार मांगे कि जिसे मैंने गरीब होने के कारण देने में असमर्थता बताई तो इन्होंने दुर्भावना से लिस्ट से मेरा नाम काट दिया और बोल रहे थे की 10 हजार नहीं दोगे तो नाम लिस्ट मैं कभी जुड़ ने भी नहीं देंगे।