मल्हार स्मृति मंदिर में वेंडर डेव्लपमेंट प्रोग्राम व प्रदर्शनी का आयोजन
——————–
छोटी-छोटी इकाइयों का देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान-कलेक्टर डॉ. पाण्डेय
देवास 29 जनवरी 2019/ भारत शासन एम.एस.एम.ई. मंत्रालय की अजा/अजजा हब योजनांतर्गत मप्र हेतु नोडल एजेंसी, मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम मार्यादित भोपाल के तत्वाधान में देवास में अजा/अजजा वर्ग के ऐसे लाभांवित हितग्राही जिन्होंने स्वयं का उद्यम स्थापित किया है, इसके लिए वेंडर डेव्लपमेंट/मार्केंटिंग हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 29 व 30 जनवरी 2019 को मल्हार स्मृति मंदिर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी इकाईयों के माध्यम से आप देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया श्री स्वामी, मप्र लघु उद्योग निगम मर्यादित भोपाल के अधिकारी अनिल थागले, महाप्रबंधक एवं उद्योग संचालनालय भोपाल के सुनील तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र एके चौहान तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में युवा उद्यमी, स्वरोजगार से जुड़े युवा/युवतियां उपस्थित थे। कार्यशाला में विभिन्न् शासकीय योजनाएं संचालित करने वाले विभागों में जिला अन्त्यावसायी निगम, जिला संयोजक आदिम जाती कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र देवास द्वारा लाभांवित लगभग 300 अजा/अजजा वर्ग के हितग्राहियों ने भाग लिया। इसके अलावा देवास ओद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों से लगभग 18 उद्योग प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यशाला में स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा अजा/अजजा वर्ग के उद्यमियों को वेंडर डेवलपमेंट/मार्केंटिंग के संबंध में जानकारी दी गई।
मल्हार स्मृति मंदिर में वेंडर डेव्लपमेंट प्रोग्राम व प्रदर्शनी का आयोजन
488 Views