हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, सामूहिक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

451 Views

टीकमगढ़ : कुंडेश्वर

हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, सामूहिक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुंडेश्वर । कुंडेश्वर सहित क्षेत्र भर में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया, वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और मेला ग्राउंड परिसर में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा गगन चुम्बी देशभक्ति नारे लगाए गए।
कुंडेश्वर में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके संयोजक ग्राम के सरपंच चन्दन सिंह ठाकुर थे। सामूहिक गणतंत्र समारोह में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुण्डेश्वर, बालाजी पब्लिक हाई स्कूल कुंडेश्वर, आदर्श कृष्णा पब्लिक स्कूल, आइडियल कान्वेंट स्कूल, कुंडेश्वर कन्या प्राथमिक पाठशाला के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे देखकर पांडाल में मौजूद सभी दर्शकों ने सराहना की। गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम के सरपंच चंदन सिंह ठाकुर ने ग्राम की शिक्षिका श्रीमती ऊषा सिंह एवं श्रीमती सुधा शुक्ला का शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्री मेट्रिक छात्रावास की छात्राओं के द्वारा योग कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया वहीं बालाजी पब्लिक हाई स्कूल की छात्राओं के द्वारा भी बेटी बचाओ को लेकर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सबकी आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों सहित छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री उपाध्याय, दुर्गेश दीक्षित, नन्द राम दिवेदी, आर के पुरोहित, पुरुषोत्तम पाठक, सचिव महेंद्र सिंह सहित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एंव छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इसके साथ ही कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अस्तौन में भी गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यहां प्रधान अध्यापक एमएल अहिरवार ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भगवानदास वर्मा, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, दरयाव कारपेंटर, कसीम मोहम्मद, बीर सिंह, संतोष पटैरिया, मनीराम अहिरवार, राजेश रजक, भवानी सिंह घोष, संतोष सिंह, मनोज यादव सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Translate »