देवास-करनावद के उप स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितता आई सामने कई महीनों से खराब पड़ी हे हीटर मशीन
हाटपिपलया के समीप करनावद उप स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितता सामने आई है करनावद उप स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भारी मात्रा मे बदबूदार कचरा पड़ा हे और बड़ी मात्रा में मच्छर बढ़ गए हैं और कई जानवर पनप रहे हैं जिसका सामना गर्भवती होने वाली महिला व शिशु को करना पड़ता है वहीं गर्भवती महिला को हर वक्त जानवर का भय बना रहता है सरकार स्वच्छता के लिये करोड़ों रुपए खर्च कर रही है करनावद में अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलो के डॉक्टरो द्वारा पूरे नगर में घर-घर जाकर स्वच्छता के बारे में समझाया जा रहा है वहीं सभी को स्वच्छता पर ध्यान रखने की बात कही जा रही है करनावद उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिमा 30 से 35 गर्भवती महिलाओं की डिलेवरीया होती है किंतू सभी गर्भवती महिलाओं की डिलेवरीया ए एन एम चिंतामणि करवाती है अर्चना मानसिंह हमेशा अनुपस्थित रहती है उन्हें यह भी नहीं मालूम है कि डिलेवरी रूम की शिशु की हिटर मशीन कब से खराब है जब भी गर्भवती महिला की डिलेवरी होती है तो शिशु को बंद मशीन पर लेटा दिया जाता है शिशु ठंड में शिसक्ता रहता है कि किंतू एमएम अर्चना मानसिंह को कोई असर नहीं पड़ता है शीशु मशीन हीटर खराब पड़ी है वही प्रतिवर्ष स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ₹20000 उप स्वास्थ्य केंद्र के सुधारने के लिए दिए जाते हैं हॉस्पिटल के अंदर कुल 5 बेड है जिनकी हालत इतनी खराब है कि उन पर तो सोवाया ही नहीं जाता हैं वहा इतने बड़े-बड़े खटमल हो गए हैं कि जिनसे शिशु की मां को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वाह के गद्दे पूरी तरह फट गए हैं कई सालों से इनको बदला ही नहीं गया है गद्दे इतने खराब हो गए हैं इतने मेले हो गए हैं कि उन से बदबू आ रही है उनकी घास ही बाहर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार अर्चना मानसिंह की कई बार शिकायते भी हुई हे परंतु उन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई मामला ले देकर इतिश्री कर लिया जाता है ए नाम अर्चना मानसिंह यहां आती ही नहीं है आती भी है तो 1:00 बजे तक पहुंचती है वह 3:00 बजे तक वापस हो जाती है जबकि उन्हें मरीजों के लिए हमेशा उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही हाजिर रेहना पड़ता है अर्चना मानसिंह ने सारा काम चिंतामणि पर थोप रखा है वही डिलेवरी के समय पर भी लगी रहती है इस विषय में जब अर्चना मान सिंह से बात करना चाही तो उनका कहना है कि मैंने नगर पंचायत को साफ सफाई के लिए कह दिया है वह साफ सफाई करवा देंगे यह काम हमारा नहीं है मशीन के लिए ऑपरेटर को बोल दिया है वह आज तक नहीं आया है आएगा तो सुधर जाएगी गद्दे बागली स्वास्थ्य केंद्र से आते हैं हमारे पास कोई पैसा नहीं आता है
विष्णु लता उइके बीएमओ बागली-
इस बारे में जब बीएमओ बागली विष्णुलता उइके से खबर हलचल न्यूज ने दूरभाष पर सम्पर्क किया तो बड़ी आसानी से उइके ने जवाब दिया कि में सब ठीक कर लुंगी।सम्बन्धित एनएम टीकाकरण की ड्यूटी में लगी हुई थी इस वजह से परेशानी हुई।और स्वास्थ्य केंद्र में हो रही अव्यवस्थाओं के बारे में भी यही जवाब दिया कि में अब सब ठीक कर लुंगी।