लायंस डिस्टिक 32 33 जी-1 की तृतीय कैबिनेट बैठक देवास में

लायंस डिस्टिक 32 33 जी-1 की तृतीय कैबिनेट बैठक देवास में
देवास । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 3233 जी1 की तृतीय कैबिनेट बैठक 20 जनवरी को स्थानीय रामाश्रय पैराडाइस होटल देवास में होने जा रही है।  लायंस क्लब आफ देवास के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चावड़ा ने बताया कि बैठक में लायंस इंटरनेशनल से प्राप्त विभिन्न सेवा गतिविधियों के लक्ष्य तथा उसके क्रियान्वयन हेतु योजना पर निर्णय लिए जाएंगे। 
इस महत्वपूर्ण केबिनेट मीटिंग में डिस्ट्रिक गवर्नर लायन निर्मल जैन एवं प्रथम वाइस डिस्टिक गवर्नर लायन अजय सेंगर, द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉक्टर आई एल मूंदड़ा, केबिनेट सेक्रेट्री लॉयन मुरली अरोड़ा एवं कैबिनेट ट्रेजरार लायन पवन अग्रवाल सहित मालवा निमाड़ एवं इंदौर को प्रतिनिधित्व करने वाले लायंस इंटरनेशनल के लगभग 140 क्लबों के पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त जानकारी लायन किशोर असनानी ने दी।