संदीप तेल हत्याकांड…सुपारी देकर दिया अंजाम पुलिस ने किया 20 हजार का इनाम घोषित

487 Views

फालोअप
संदीप तेल हत्याकांड…सुपारी देकर दिया अंजाम
पुलिस ने किया 20 हजार का इनाम घोषित
इंदौर। कल शहर में विजयनगर थाने से कुछ दूरी पर हुए संदीप तेल हत्याकांड ने पुलिस की लचर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शाम के समय अपने आफिस से निकलते ही कारोबारी संदीप को घात लगाकर बैठे बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। हत्या में तीन शूटरों के शामिल होने की बात सामने आई है। करोडों के लेन देन के मामले में हत्या होने की आंशका जताई जा रहीं है। साथ ही हत्या को अंजाम देने के लिए 5 करोड की सुपारी उछलने की बात आ रही है । आर्थिक है या राजनीतिक ये समझना अभी मुश्किल जान पड रहा है।दिनभर की जांच पडताल के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आया। संदीप तेल की हत्या के मामले में पुलिस ने संतोष दूबे हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर मनोहर वर्मा और पिंटू ठाकुर सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है। अल्पेश चौहान की तलाश की जा रही है।पुलिस मुलजिमों तक पहुंचने के लिए क ई चौराहे के कैमरे खगाल रहीं है। संदीप का पैसों को लेकर क ई लोगों से विवाद चल रहा था। इस पहलू पर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जांच के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई हैं । हालाकि पुलिस ने 30 लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ कर रही है। संदीप की बीते शाम कार सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कारोबारी क्रॉस रोड बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस से निकलकर सर्विस रोड पर खड़ी अपनी कार के पास पहुंचा था। वहां हमलावर उसका इंतजार कर रहे थे। उसके आते ही कार से निकलकर तीन बदमाशों ने उस पर सात फायर किए और फरार हो गए। घायल हालत में कारोबारी के कर्मचारी उसे बॉम्बे अस्पताल ले गए, जहां देर रात डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।
पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।

Translate »