धराया फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला *आरोपी

419 Views

*धराया फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला *आरोपी*

तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर डलवाऐ पैसे
इंदौर। शहर मे बढ़ रही ऑनलाईन फ्रॉड एवं सायबर क्राईम की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बडी कार्यवाही की गई। क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह की टीम ने सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे आरोपियों को धरा है।
ब्रांच को एक नये मॉडस आपरेण्डी की ऑनलाईन ठगी होने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें आशीष कुमार के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मित्र सुमित अरोरा के नाम तथा फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक प्रोफाईल आई डी बनाकर ठगी की।उससे 3 लाख 5 हजार रूपये की ठगी की ।
सुमित अरोरा के निजी संबंधियों अथवा परिचितों को यह कहते हुये उस फर्जी आईडी से मैसेज करता कि सुमित की मां की तबियत बहुत गंभीर है जिनके उपचार अथवा ऑपरेशन हेतु रूपयों की आवश्यकता है।अरोरा से फोन कॉल पर संपंर्क किया जाना संभव नही होता है । लोगों से अरोरा के संबंध मधुर होते हैं वे लोग बिना कोई संकोच किये अज्ञात व्यक्ति के खाता क्रमांक अथवा अन्य साधनों के जरिये बतौर सहायतार्थ मांगी गई उधार राशि जमा करा देते थे।
आशीष कुमार गुप्ता अमेरिका न्यूजर्सी में सॉफ्टवेयर डेवलपर का कार्य करते है।वह इस प्रकार की ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 2 लाख रूपये जमा करा दिये। बाद उस अज्ञात अनावेदक द्वारा पुनः और अधिक रूपयों की आवश्यकता होने का कहते हुये 1 लाख रूपयों की मांग करने लगा।
टीम ने कार्यवाही करते हुये सूक्ष्मता से विश्लेषण के आधार पर जिन खातों मे राशि जमा कराई गई थी उनको फ्रीज कराया गया । बैंक से जानकारी लेकर उक्त राशि को फोरचून ट्रेडिंग कंपंनी में हंस्तातरित किया गया है। फोरचून ट्रेडिंग कंपंनी व उसके वैलेट से संपंर्क कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये उक्त राशि ठगी होना बताया गया।

Translate »