पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, कई गाड़िया बरामद।

479 Views

देवास-भोपाल चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबीर सूचना मिली की चोरी की बाइक से दो लोग आ रहे है। पुलिस ने बाइक से आ रहे दोनों लोगाों को रोका और पूछताछ की। बाइक पर सवार दोनों लोगों से दस्तावेज मांगे तो नहीं बता पाए। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। दरअसल पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, सीएसपी विजयशंकर द्विवेदी एवं डीएसपी किरण शर्मा के मार्गदर्शन में क्राइम बांच से सूचना मिली थी दो लोग चोरी की बाइक लेकर आ रहे है। जिस पर भोपाल चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी। तभी बाइक से विजेन्द्र कंजर पिता सीताराम हाडा 20 वर्ष एवं गोविंद कंजर पिता ग्यारसिया कंजर 18 वर्ष दोनों निवासी रूलकी को रोका। पूछताछ में पता चला की बाइक चोरी की है। जिस पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर रूलकी डेरे के पीछे जंगल में नाले के अंदर छुपा कर रखी 13 बाइक बरामद की। दोनों वाहन चोर कंजरों को पकडऩे में उपनिरिक्षक नरेन्द्र परिहार, जगदीश पटेल, क्राइम ब्रांच प्रभारी शिव रघुवंशी, सहायक उपनिरिक्षक बद्रीलाल चौहान, प्रधान आरक्षक मानसिंह झाला, मनोज पटेल, जावेद खान, जितेन्द्र गोस्वामी, देवेन्द्रसिंह, आरक्षक धर्मराज, यशवंत, शिवप्रताप, सचिन चौहान एवं नाहर दरवाजा थाने के आरक्षक प्रदीप शर्मा, नितेश, हिमांशु की भूमिका रही।

Translate »