अध्यापक संवर्ग ने दिया जिलाधीश को ज्ञापन

383 Views
अध्यापक संवर्ग ने दिया जिलाधीश को ज्ञापन
देवास। अध्यापक संवर्ग ने छटे वेतनमान के एरियर व वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने पर जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि अध्यापक संवर्ग के छटे वेतनमान के एरियर की प्रथम किश्त अपै्रल 2018 में भुगतान के आदेश दिए थे लेकिन आज दिनांक तक अधिकांश संकूलों में एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। अध्यापक संवर्ग को प्रतिमाह होने वाले वेतन भुगतान में देरी की जाती है । प्रतिमाह 1 तारीख को वेतन प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था की जाए। अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश भी अभी तक जारी नहीं किए गए है जबकि अन्य जिलों में आदेश हो गए हैं। ब्लाक सोनकच्छ, टोंकखुर्द एवं खातेगांव के जनशिक्षकों को बीएलओ सुपरवाईजर बनाया गया है जिससे वे मूल कार्य नहीं कर पा रहे है। जनशिक्षकों को बीएलओ सुपरवाइजर के कार्य से मुक्त किया जाए।   जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को भी अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया इस पर मंत्री श्री वर्मा ने समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया है। ज्ञापन का वाचन दुर्गेश जाजू ने किया। इस अवसर पर राज्य अध्यापक संघ ब्लाक अध्यक्ष दशरथसिंह सेंधव, सतपालसिंह राजपूत, योगेन्द्र रेकवार, पुष्पेन्द्रसिंह राणा, जितेन्द्र राठौर, प्रेमनारायण झाला, धर्मेन्द्र दुबे, रवि चौहान, बहादुर भदुरिया, इंदरसिंह, सीताराम डोरिया, युनुस खान, रूपेश पटेल, उमेश जोशी, अलकेश राठौर, सुरेन्द्र पटेल, मोहनसिंह मण्डलोई, दिनेश व्यास, हजारीलाल चौहान, सुरेश वर्मा, रामलखन चौहान, सत्यनारायण पटेल, अशोक सूर्यवंशी, श्याम पटेल, फूलकुमार लकड़ा, विजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे। 
Translate »