द एवरेस्ट इंग्लिश हा.से.स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न 

427 Views
द एवरेस्ट इंग्लिश हा.से.स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न
देवास। शंकरगढ स्थित शहर की संस्था द एवरेस्ट इंग्लिश हा.से. स्कूल में 30 दिसम्बर को कलर ऑफ लाईफ थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें जीवन के रंग के क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पहलुओं को नृत्य एवं नाटक के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। नर्सरी व प्री प्रायमरी व मिडिल स्तर के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से वर्तमान में सामाजिक संदर्भ में जिसमें व्यवस्था के कारण युवा पीढ़ी का माता पिता की उपेक्षा करना, पर्यावरण के लिये विकट समस्या बने जा रहे प्लास्टिक का अनियंत्रित उपयोग, रहन सहन व खान पान के प्रति बदलती जीवन शैली तथा देशभक्ति एवं बेटी बचाओ  जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दी गई। हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी के विद्यार्थियों ने अपने ऊर्जावान नृत्यों के माध्यम से दर्शकों की वाहवाही लूटी, युवा जगत के छात्र छात्राओं ने कश्मीर समस्या पर भारत एक है, अखण्ड भारत व स्कीट व वेट, वेलकम जैसी लघु नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुति देते हुए हरेक प्रांत के परिधानों की संगीतमय एवं परिधान व शैली पर आधारित नवीन फैशन शो के माध्यम से सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम में अतिथियों में एकलेट एकेडमी से श्री चिंचोलीकर , ब्राइट स्टार आर्सनल स्कूल के स्टाफ विद्यार्थीगण, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। संस्था सचिव अरविंद महाजन ने स्कूल एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। समिति संचालक मण्डल के मांगीलाल महाजन, हरीश महाजन, अमित तिवारी, अतुल मद्धव, सरिता महाजन, पंकज महाजन, लक्की महाजन ने स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर नव वर्ष की बधाई दी। अंत में आभार स्कूल प्राचार्य रमन श्रीवास्तव ने माना। 
Translate »