भय्यू महाराज खुदकुशी की पुलिस करेगी नए सिरे से जांच…

454 Views

भय्यू महाराज खुदकुशी की पुलिस करेगी नए सिरे से जांच…
विनायक के बयान के बाद नया मोड
आनंद जैन इंदौर। शहर के साथ देश का सबसे चर्चित भय्यू महाराज खुदकुशी मामला रोज नए मोड ले रहा है। प्याज के छिलके की तरह रोज रोज एक नई परत खुल रहीं है।कुछ दिनों पहले महाराज के डाइवर कैलाश ने वकील से फिरोती मागने का प्लान बनाया । इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्त में लिया । पकडाने के बाद उसने क ई राज उगले। इन राजों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है। उनसे जुडे सभी लोगों को राडार पर लिया जा रहा है। भय्यू महाराज मरने के पहले जिस सेवादार विनायक को जिम्मेदार बनाकर गए थे। वह कुछ दिनों से गायब था। जिसके चलते कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पुलिस उसे ढुढने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह नहीं मिल रहा था। अचानक से उसका पुलिस के सामने आना। मामले को नया मोड दे रहा है। विनायक ने बताया महाराज की पत्नी के संपर्क में रहने वाले सेवादार अनूप राजुरकर से डरकर वह गांव भाग गया था।उसे धमकी दी जा रही थी।सुसाइट नोट में महाराज ने विनायक को परिवार संभालने की जिम्मेदारी सोंपी थी। कुछ दिनों तक आत्महत्या केस चला ।इस बीच विनायक अचानक गायब हो गया। पुलिस ने उसे दो बार नोटिस जारी किया। पुलिस उसके गांव तक गई लेकिन वह नहीं मिला।
ब्लेकमेलिंग करने के आरोप में महाराज के कर्मचारी कैलाश पाटिल पकडा गया।उसने विनायक पर भी कई आरोप लगाए। उसने विनायक पर पैसे लेकर भागने की बात कही। इन सभी आरोपों को ध्यान में रखकर पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी। जांच की बात आने पर विनायक सामने आ गया। उसके ब्यानों के आधार पर क ई लोगों पर शक की सुई घूम रही है। इसकें दायरे में घर परिवार के साथ सेवादार भी आ गए है। पुलिस ने विनायक के साथ अनूप को निगरानी में रखने के साथ पुछताछ करने की बात कही है। नई जांच के चलते एक एक व्यक्ति के बयान के साथ जांच की जा रही है ताकि केस की पर्त तक पहूचा जा सके।

Translate »