शीतलहर की चपेट में प्रदेश, कई जगह फसलें हुई खराब।

438 Views

 

*देवास*-प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. पूर्व दिशाओं से चल रही हवाओं के कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का कहर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मौसम विभाग ने पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार बैतूल, होशंगाबाद, उमरिया, छतरपुर में पाला पड़ सकता है.
इसका सीधा असर फसल पर पड़ सकता है. इन जिलों मे विशेष रूप से गेहूं की खेती की जाती है. इसिलए मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की है. साथ ही विभाग ने ग्वालियर, चम्बल, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में शीतलहर का प्रभाव रहने की भविष्यवाणी की है.
देवास में पाला पड़ने से किसानों को हो रहा है नुकसान
जिले के कई गांवों में शीतलहर की वजह से पड़े पाले से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों के खेतों में फसलों के ऊपर बर्फ जम गई है जिससे फसलों में गलन पैदा हो रही है. सबसे ज्यादा नुकसान आलू और चने की फसलों को हुआ है. जिले के देवास, हाटपिपलिया, सोनकच्छ, चापड़ा, कमलापुर, बेहरी, टोंककला, पांदाजागीर, राजोदा और इनके आसपास के इलाकों में खेतों नुकसान हुआ है

Translate »