अधीक्षण यंत्री ने गांवों में भ्रमण कर बिजली आपूर्ति की जानकारी

451 Views
अधीक्षण यंत्री ने गांवों में भ्रमण कर बिजली आपूर्ति की जानकारी ली
देवास। देवास वृत्त के अधीक्षण यंत्री आर.के. नेगी ने सिंगावदा वितरण के अंतर्गत ग्राम बांगर, सिंगावदा, अचलुखेडी, नागुखेडी आदि ग्रामों का भ्रमण किया एवं विद्युत आपूर्ति एवं बिल संबंधी जानकारी ली। क्षेत्र में कृषि फीडर पर 10 घंटे एवं घरेलु फीडर पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है और इसमें कोई कटोती नहीं की जा रही है इसकी जानकारी भी ली । सिंगावदा मनोहर पटेल, सरपंच हुकुमसिंह एवं मांगीाल ने बताया कि पर्याप्त बिजली की आपूर्ति हो रही है, विद्युत विभाग को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसी प्रकार ग्राम बांगर में दिलीप पंडित, यूसूफ खा, हाकमसिंह सोलंकी, अचलुखेडी के पिंटू चौैहान, , ग्राम नागुखेडी के गौरीशंकर, किशन भागीरथ आदि ने भी विद्युत कटौती की शिकायत नहीं की तथा विद्युत वितरण कंपनी के कार्य बिल एवं विद्युत आपूर्ति के प्रति संतुष्टि व्यक्त की। भ्रमण के दौरान अधीक्षण यंत्री ने विधायक मनोज चौधरी से चर्चा की एवं उनसे पूछे जाने पर उन्होंने क्षेत्र में निर्बाधरूप से विद्युत आपूर्ति होने की बात कही। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री के साथ सिंगावदा वितरण केन्द्र के सहायक यंत्री एम एल वर्मा एवं देवेन्द्र पंडित उपस्थित थे। 
Translate »