क़ुक्षी का विकास मेरी प्राथमिकता होगी , पर्यटन क्षेत्र में माँ नर्मदा क्षेत्रो का विशेष ध्यान होगा” :–हनी बघेल

534 Views

*”क़ुक्षी का विकास मेरी प्राथमिकता होगी , पर्यटन क्षेत्र में माँ नर्मदा क्षेत्रो का विशेष ध्यान होगा” :–हनी बघेल*

*हनी बघेल का अभूतपर्व जीत ओर मंत्री बनने पर ऐतिहासिक हुआ स्वागत*

‌क़ुक्षी।। “क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता होगी क़ुक्षी क़ी जनता ने जो मुझे अभूतपूर्व विजय दिलाई है मै सभी का कर्जदार हु । मुझे माननीय मुख्यमंत्री जी ने मंत्री बनाया है मंत्री में नही मेरी विधानसभा का हर नागरिक हमारा हर कार्यकर्ता मंत्री बना है । माँ नर्मदा नदी क्षेत्र में पर्यटन के कार्य कर उन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। मेरी लड़ाई सदैव क्षेत्र के विकास की रही है जिसमे सभी वर्ग का सहयोग लेकर विकास कार्यो में गति लाऊंगा!” उक्त उद्बोधन क़ुक्षी विधानसभा के विधायक एवं मंत्री बनने पर क़ुक्षी नागरागमन पर सुरेंद्र सिंह हनी ने उपस्तिथ जनसमुदाय से कहे।
कुक्षी विधानसभा से विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल हनी की अभूतपर्व विजय ओर केबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम नागरामन पर नगर के हर वर्ग द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नगर को झंडों, ओर फ्लेक्स बैनरों से सजाया गया।नगर आगमन पर मंगलम पम्प अम्बेडकर चौराहा से स्वागत रैली निकाली जिसका कृषि उपज मंडी समिति, नगर परिषद, क्षत्रिय सिर्वी समाज, जैन श्री संघ, बोहरा समाज,लोहार समाज, दाताहरी सेवा सगठन,दशा पोरवाड़ समाज मुस्लिम समाज, पाटीदार समाज, स्वर्णकार समाज, के साथ व्यापारी संघठनो में अनाज व्यापारी, सराफा व्यापारी, कृषि दवाई विक्रेता संघ, प्रेक्टिशनल डॉक्टर संघ, ॐ ग्रुप, पाटीदार युवा संगठन, आदि ने अपने मंच लगाकर स्वागत किया। हनी बघेल को नगर में जवाहर चौक में केलो में , सिनेमा चौराहा पर जाम में , एवं विजय स्तंभ पर लड्डुओं में तौला गया। नगर के ॐ ग्रुप ने केक कटवाया जिसपर 63हजार पर अंकित था। स्वागत रैली का समापन उद्बोधन सभा के साथ आनंदगंज मंडी में हुआ।जहाँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजप्रकाश पहाड़िया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम जिराती, विधानसभा युवक कोंग्रेस अध्यक्ष अर्जुन सिंह बघेल ने आदिवासी भाषा मे दिए अपने उद्बोधन में उपस्तिथ जनसमुदाय का मन मोहा। सभा का संचालन डॉ निर्मल पाटीदार ने किया।
‌मंचासीन मंत्री श्री हनी बघेल का स्वागत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजप्रकाश पहाड़िया, पार्षद हरीश सेन, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम बघेल ,मोहन सेठ गुप्ता, बद्रीलाल अग्रवाल, रामनारायण मोदी,सुभाष मुकाती, डॉ आनंद पाटीदार,महेंद्र परसाई, कमल राठी, शंकर भायल, बालकृष्ण परसाई, अतुल जैन, अकरम पठान, मुजीब कुरेशी (एड.),जगदीश मामा, बाबूलाल गहलोत,ओंकार तेल्या, कैलाश गुप्ता,बंशीलाल बाडमेरा ,चन्दू मुकाती, संजय पांडे, विनय सिसोदिया, जिया उल हक,कनकमल सोनी, अमृत रेवाल , जमील मंसुरी, सरफराज खान, जावेद खान, फिरोज मंसुरी, डॉ विष्णु बर्फा, आशीष परसाई, सहदेव पाटीदार , युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज तेल्या सुखदेव पाटीदार, मनोज पाटीदार, महिला कांग्रेस की श्रीमती पुष्पा निर्मल पाटीदार, श्रीमती पवित्रा चौहान आदि ने किया।

Translate »