अभद्र व्यवहार के विरोध में ज्ञापन

367 Views

अभद्र व्यवहार के विरोध में ज्ञापन
दसई से अमृतलाल मारू की रिपोर्ट
दसई/ विगत दिनों बड़ावदा में जैन साध्वी जी के साथ एक शरारती तत्व द्वारा की गई अभद्र व्यवहार की घटना से जैन समाज में आक्रोश है। समाज जनों ने विरोध स्वरूप में एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय चौकी प्रभारी को दिया जिसमें मांग की गई कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगे ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर से मौन जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होकर चौकी प्रांगण में पहुचे ,जहाँ मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से घटना के प्रति आक्रोश प्रकट किया और कहा कि जैन साधु-साध्वी भगवन्त भगवान महावीर के संदेश “जीयो ओर जीने दो ” की तर्ज पर अहिंसा का संदेश जन जन तक पहुचाते है और ऐसे में संतो पर इस तरह की घटना का होना निंदनीय है ।समाजजनों ने मुख्यमंत्री महोदय से साधु-साध्वी भगवन्त की विहार के दौरान सुरक्षा की मांग की । साथ ही मांग की आरोपियों को कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष पारसमल पावेचा ,स्थानक श्री संघ अध्यक्ष पंकज बुरड़ ,पारस लोढ़ा ,विजय मंडलेचा ,मांगीलाल लोढ़ा ,मनीश पावेचा ,नीलेश सियाल ,इंदरमल पीपाड़ा ,दिनेश नाहर, मंगल मेहता ,संजय मंडलेचा ,ललित पीपाड़ा ,नरेंद्र धमान्ध, महिला परिषद अध्यक्षअनिता पावेचा जैन माइनोरिटी महिला विंग अध्यक्ष पूजा पावेचा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।ज्ञापन का वाचन राकेश नाहर ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मंडलेचा ने किया ।

Translate »