निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर संपन्न  155 मरीज हुए लाभांवित 

320 Views
निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर संपन्न 
155 मरीज हुए लाभांवित 
देवास। म.प्र. पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. वैजयंती माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। अशोक सोमानी एवं संजय परवाल ने बताया कि इस शिविर में डॉ. प्रमोद, डॉ.पुनित माहेश्वरी ने अस्थि रोग एवं डॉ. प्राची माहेश्वरी ने स्त्री रोग से संबंधित सेवाएं प्रदान की एवं 155 मरीजों का  इलाज कर निशल्क  दवाईयां प्रदान की । इस अवसर पर देवास के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम कुमार ने सैनिटेरी डिस्पेंसिंग मशीन प्रदान की जिसके द्वारा बहुत ही नाममात्र की कीमत पर महिलाओं को सैनिटेरी पैड उपलब्ध किये जायेंगे । शिविर में नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के अलावा भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब देवास , डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।  शिविर का शुभारंभ मोहनलाल परवाल एवं जयप्रकाश भुराडिय़ा इंदौर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
 सभी उपस्थिजनों द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता की सामूहिक प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोमानी ने किया तथा आभार डॉ. पुनीत माहेश्वरी ने माना। उक्त जानकारी अशोक सोमानी एवम संजय परवाल ने दी। 
Translate »