515 Views
देवास-रतनजोत के बीज खाने से छः बच्चे बीमार हो गए। जानकारी अनुसार ग्राम सड़क पिपल्या के छः बच्चे खेल रहे थे और उसी दौरान उन्होंने रतनजोत के बिज कहा लिए।जब बीज खाने के बाद बच्चो की तबियत बिगड़ी ओर उल्टी दस्त की शिकायत हुई तब जाकर उनको घटना का पता चला ।अरशद पिता नोशाद, सलमान पिता दिलशाद, जोया पिता लतीफ, शाइना पिता दिलशाद, महक पिता सलमान, अरमान पिता सलमान सभी बच्चो की उम्र लगभग 12 वर्ष के भीतर बताई गई है।सभी बच्चो को देवास जिले चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। इस बारे में डॉ. बी एस गुर्जर का कहना है कि बच्चो की हालत में अब काफी सुधार है एवं शीघ्र ही ये सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जायेगे।