मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब और अच्छी तरह से संवारेगी बेटियों का भविष्य

336 Views

*मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब और अच्छी तरह से संवारेगी बेटियों का भविष्य*
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -/मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना में 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये करने के मुख्यमंत्री के फैसले का जिले के वासियों ने खुले दिल से स्वागत किया है।
बड़वानी रहवासी श्रीमती ज्योति सोनी का कहना है कि इस योजना में पहले 28 हजार रुपये की राशि का प्रावधान था परन्तु वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा राशि बढ़ाने पर वे उनके इस कार्य की वे सराहना करती है। वे बताती है कि पूर्व में कम राशि होने से बेटियों के विवाह का कुछ खर्च माता-पिता को वहन करना पड़ता था परन्तु अब इस योजना में 43 हजार रुपये बेटी के बचत खाते में जमा कराने से बेटी को अपनी गृहस्थी बनाने में उक्त राशि बहुत मददगार साबित होगी।
वही उनकी पड़ोसन श्रीमती दुर्गा सोनी को कहना है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुख्यमंत्री ने राशि बढ़ाकर तो सराहनीय कार्य किया ही है, साथ ही अब इस योजना में आय सीमा का बंधन भी समाप्त कर दिया है वे इसकी भी सराहना करती है एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को इस बात के लिए धन्यवाद देती है।

Translate »