नेत्र शिविर का आयोजन।

285 Views

नेत्र शिविर का आयोजन
दसई से अमृतलाल की रिपोर्ट
दसई / क्षेत्र में आंखों की सुरक्षा और उसकी उचित देखभाल के साथ ही समय-समय पर उसकी चिकित्सा के प्रति लोग सजग नजर आ रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नेत्र शिविर समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं जिससे लोगों का पैसा एवं समय बच रहा है और घर बैठे निशुल्क चिकित्सा मिल रही है । समीपस्थ ग्राम भरावदा में 2 जनवरी को नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए ग्राम भरावदा के युवा कार्यकर्ता अर्जुन हाडा ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भरावदा में दिनांक 2 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया है। उक्त आयोजन नवांकुर भरावदा ग्राम विकास समिति के प्रयास से जिला अंधत्व निवारण समिति धार एवं चोइथराम नेत्रालय श्रीराम तलावली इंदौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मरीजों को आपरेशन हेतु इंदौर लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। मरीजों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना जरूरी है । नेत्र चिकित्सा सहायक डा. प्रियंका साधु अपनी सेवाएं देगी । संबंधित व्यक्ति इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र भरावदा में डॉक्टर शिवकुमार बख्शी के पास रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Translate »