देवास के देवेन्द्र पंडित की आवाज गूंजेगी कमलनाथ के शपथ विधि समारोह में

देवास। भोपाल में आज म.प्र. के 19 वें मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ विधि समारोह में देवास के मिनी महेन्द्र कपूर के नाम से ख्यात राष्ट्रीय गीतों के गायक देवेन्द्र पंडित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।