महिलाएं संगठन बनाएं और आगे आए– अंजना छलोत्रे

353 Views

महिलाएं संगठन बनाएं और आगे आए– अंजना छलोत्रे
मातृ सम्मेलन आयोजन में अतिथियों ने दिए उद्बोधन छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
हरदा
सोडलपुर /-ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं संगठन बनाएं और आगे आए संगठन के लिए वह खुद सहयोग करेंगी और स्कूल परिवार की ओर से भी संगठन को हर संभव मदद की जाएगी गांव में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाना चाहिए जिसमें हर तरह की मैगजीन मिल सके इससे महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी यह बात आदर्श बाल विकास हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मातृ सम्मेलन के दौरान विशेष अतिथि के तौर पर पहुंची अंजना छलोत्रे् ने अपने उद्बोधन में कही है मातृ सम्मेलन के इस आयोजन में स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भगवत प्रिया पटेल ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपनी बातें रखी है विशेष अतिथि गांव की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर प्रीति पाटिल ने कहा कि हमें अपने आप पर विश्वास होना चाहिए हम गांव में रहकर भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं मैंने भी इसी गांव से बढ़कर एस आई की उपलब्धि पाई है और मैं आज बैतूल जिले के सारणी में पदस्थ हूं बस न्यू मजबूत होनी चाहिए जिससे हम अपने प्लेटफार्म तक पहुंच सकते हैं राखी साबू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मोबाइल का सदुपयोग कम दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है हम मोबाइल से कई अच्छी चीजें हासिल कर सकते हैं लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है महिलाओं को एकजुट होकर आगे आने की बात भी कही गई है सीमा कछवाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शादी से पहले मां को जितनी बातें हम खुलकर कहते हैं उतनी ही बातें शादी के बाद हमें अपनी सास को भी बताना चाहिए उनके आशीर्वाद के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते इस दौरान श्रीमती राधा रानी बोघा श्रीमती सुलोचना दोगने श्रीमती छाया पाटील श्रीमती राधिका मांगुले श्रीमती बेला मांगुले उपस्थित थी दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुए आयोजन का समापन शाम 5:00 बजे हुआ मंच का संचालन स्कूल के प्रचार दिनेश मुकाती द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम का आभार स्कूल संचालक महेश मांगुले ने किया

Translate »