देवास-माहाँकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था द्वारा आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर जन अभियान परिक्षद के जिला समन्वयक श्री राजेश सिसोदिया जी,समाज सेवक दिलीप पाटीदार जी ,वरिष्ठ समाज सेवी सुरेश जायसवाल जी, हिना सोनी, नेहा तिवारी, दीपित पांचाल, संजय नागर,दीपक सोनी,आदि उपस्थित थे, संस्था अध्यक्ष ने सरदार जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि किस प्रकार सरदार जी ने सारी रियासतों को एक करने का कार्य किया था वेसे ही समाज को एकजुट करके समाज का एकत्रीकरण करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष जितेंन्द्र जोशी द्वारा की गई एवम आभार दिलीप पाटीदार जी ने माना।