शासकीय चिकित्सकों ने विशेष बच्चों को पहनाऐ गर्म स्वेटर

393 Views

*शासकीय चिकित्सकों ने विशेष बच्चों को पहनाऐ गर्म स्वेटर*
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -समाज में जागरूक एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील लोगों को अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में किसी विशेष अवसर की आवश्यकता नहीं होती है वे जब चाहे नेक कार्यों के लिए अपने सहयोगियों एवं मित्र मण्डल के साथ मिलकर कभी भी सामाजिक सरोकारों की सार्थक पहल कर सकते हैं, बशर्ते मन में कुछ करने का भाव हो। ऐसा ही एक वाकिया सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास में देखने को मिला। अवसर था जिले के शासकीय चिकित्सकों के क्लब द्वारा छात्रावास में आवासरत 50 बच्चों को गर्म स्वेटर भेंट करने का। बड़वानी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एस. सैत्या, डाॅ. सुरेखा जमरे, डाॅ. जी.एस. बारेला द्वारा न केवल बच्चों को गर्म स्वेटर भेंट किए बल्कि अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर भी पहनाऐ।
तीनों वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि हम स्वयं को बच्चों के बीच पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं। डाॅ. सैत्या ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सकों के सहयोग से बच्चों को स्वेटर भेंट किए हैं आगे भी इस तरह के सेवा कार्य करते रहेगे। बच्चों ने भी विशेष शिक्षक सुश्री पूजा कौर सलूजा एवं वार्डन पन्नालाल पटेल के मार्गदर्शन में अतिथियों का सांकेतिक भाषा में आभार व्यक्त करने के साथ-साथ प्रसन्नता भी जाहिर की।
आॅडियोलाॅजिस्ट दिपेन्द्र पटेल, श्रीमती आशा पटेल, मित्रदेव शर्मा, दीलीप सोलंकी, मुकेश आदि उपस्थित थे।

Translate »