खाटू नरेश की दण्डवत यात्रा पूर्ण की।

452 Views

देवास- नगर के श्याम बाबा के परम भक्त समाजसेवी अशोक सोमानी ने देवास नगर के श्याम जगत के इतिहास में श्याम बाबा की असीम कृपा से समस्त श्याम भक्तों की ओर से रींगस से खाटू श्याम जी  मन्दिर तक राजस्थान में 19 किलोमीटर की यात्रा विगत दिवस पूर्ण की।  यह यात्रा लगभग 2 किलोमीटर रोज दंडवत साष्टांग प्रणाम करते हुए आगे बढ़ती है, इस यात्रा में साष्टांग प्रणाम करते हुए नरियल आगे रखा जाता है और वहीं से फिर अगली दंडवती लगाई जाती। राजस्थान में इस यात्रा को पेट पलानिया बोलते हैं यात्रा के बीच देवास के श्याम भक्तों का भी रींगस सपरिवार आना जाना जाना होता रहा आने वाले भक्त यात्रा के समय भजन गाते और श्री सोमानी का उत्साह बढ़ाते यात्रा के तीसरे दिवस देवास की श्याम भक्त भजन गायक द्वारका मंत्री ने 2 घंटे भजन गाते हुए  2 किलोमीटर की यात्रा कर श्री सोमानी का साथ निभाया इस प्रकार 7 दिनो के अंदर 51 घण्टो में यात्रा पूर्ण हुई। अंतिम दिवस पुन: हाथ में निशान लेकर रींगस से खाटू श्याम पैदल यात्रा यात्रा कर श्री खाटू नरेश को निशान समर्पित किया गया। यात्रा पूर्ण होने पर देवास के श्याम भक्तों में उत्साह है। यह बहुत कठिन यात्रा है हर किसी के भाग्य में यात्रा करना संभव नहीं है लेकिन भक्तों ने उपस्थिति दर्ज करा कर यात्रा का लाभ लिया। यात्रा पूर्ण होने पर  श्याम भक्त  ओम बंसल , प्रेम अग्रवाल ,मोहन लाल पोरवाल, राजेंद्र संघवी ,कृष्णा विजयवर्गीय, प्रमोद गुप्ता,संजय शर्मा, महेश चिचाणी,अमित गुप्ता,गौरव गुप्ता,विशाल अग्रवाल ने बधाई के साथ शुभकामनाए दी। उक्त जानकारी श्री खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर देवास के संस्थापक श्याम शर्मा ने दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »