अग्रवाल को मिल रहा अपार जनसमर्थन
कही केले से कही नारियल से तो कही चीकू अमरूद से तोला जा रहा है
बदनावर – बदनावर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को हर जगह अपार जनसमर्थन मिल रहा है विधानसभा के पश्चिम क्षेत्र के भेसोला में नारियल केले ओर अन्य फलों से तोला गया वही ग्राम पंचायत तिलगारा में सदर बाजार में अग्रवाल को चीकू से तो आदिवासी मोहल्ले में बाबा रामदेवजी मन्दिर प्रागण में अमरूद से तोला गया