सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाई ईद मिलादुन्नबी

386 Views

सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाई ईद मिलादुन्नबी
● जुलुस मे दिखी साम्प्रदायिक एकता की अनुठी मिसाल
●जुलुस का अनेको स्थान पर हुआ भव्य स्वागत
●आकर्षक लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजे शहर के मोहल्ले

कुक्षी, जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के पविञ पर्व पर सम्पुर्ण कुक्षी शहर मे मोहम्मदी रंग के साथ साथ साम्प्रदायीक एकता व देशप्रेम की अनुठी मिसाल देखने को मिली । शनिवार सुबह ईदमिलादुन्नबी पर्व पर कुक्षी मे निकले विशाल आकर्षक जुलुस ने हर एक देखने वाले को अपनी और खुब आकर्षित किया । मुस्लिम समाज का मोहब्बतो की मिठास फैलाता यह विशाल जुलुस सुबह 9 बजे बड़पुरा मस्जिद से प्रारंभ हुआ जो दाताहारी चौक,जवाहर चौक, घंटाघर, मंगलवारीया,सिनेमा चोपाटी,मंडी होते हुवे पुन:12 बजे बड़पुरा मोहल्ले मे पहुचकर समाप्त हुआ । भव्य जुलुस के स्वागत व सत्कार का पुष्पवर्षा से स्वागत व जुलुस मे शामील समाजजनो को चाकलेट का वितरण कीया गया। बहारपुरा व मंगलवारिया मे बहारपुरा जमात के साथियों ने , साथ ही चौपाटी पर जीआरजी ग्रुप,आईआरजी ग्रुप, हुसैनी मोहल्ला ग्रुप ने जुलुस का भव्य स्वागत किया गया । विजय स्तंभ चौराहे पर मोहम्मदी मंडी मस्जिद की और से ईकबाल कुरैशी, हातिम शाह, खतीब बाबु, इस्लामुद्दीन मंसुरी,अब्दुल अहद कुरैशी आदि ने भी जुलुस का भव्य स्वागत किया । मुस्लिम समाज के युवा मोटर बाईक की लम्बी कतार के साथ जुलुस मे शामील थे ।साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ अपने हाथो मे हेप्पी फ्रेण्डस सर्कल द्वारा बनाये गये कुरान के संदेशो वाले फ्लेक्स व ईस्लामी परचम लहराते हुवे जुलुस मे शामील थे । जुलुस के समापन अवसर पर बड़पुरा मस्जिद के सामने समाज के धर्मगुरुओ द्वारा पेगम्बर साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे खुदा से दुआ की की सारे आलम मे हमारे देश हिन्दुस्तान का सितारा बुलंद हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »