मतदान के लिए के लिए घर-घर दिए आमंत्रण पत्र
मतदान करने के लिए भरवाए संकल्प पत्र
देवास, 19 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान का प्रतिशत बढाने तथा हर मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत मानव श्रृंखला, रैली, साइकिल रैली, बाइक रैली, दिव्यांग साइकिल रैली, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पिंक पोलिंग बूथ, मैराथन दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, चौपाल, होर्डिग्स, दीवार लेखन, नुक्कड सभाओं, सामूहिक दीप जलाकर सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्य पूरे जिले में किया गया। इसी श्रृंखला में जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामों में बीएलओ तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं तथा मतदाताओं को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान मतदान करने का संकल्प पत्र भी भरवाए जा रहे हैं।