766 Views
देवास- विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को वोट डालने के लिए स्वीप अभियान के तहत जिला प्रशासन इस बार कोई कसर बाकी नही रख रहा है।
इसी कड़ी में मालवी भाषा मे अपणो फरज निभाणो है…वोट देणे जाणो है। के नाम से एक वीडियो जारी किया गया है।जिसमे जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मतदान के लिए प्रेरित करते दिखाई दे रहे है।