इस बार क्युलेस मतदान हेतु मटेरियल के साथ टोकन भी दिए जाएंगे- कलेक्टर

362 Views

इस बार क्युलेस मतदान हेतु मटेरियल के साथ टोकन भी दिए जाएंगे- कलेक्टर

निर्वाचन पूर्व की तैयारियों हेतु सेक्टर अधिकारियों की बैठक

हरदा 05 नवम्बर 2018/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 के पूर्व की तैयारियों हेतु सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में श्री विश्वनाथन ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि आपके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के पिछले मतदान का प्रतिशत देख ले। हमारा यह लक्ष्य रहेगा कि जहाँ 76 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत है उस पर फोकस करें। सेक्टर लेबल की मिटिंग ले, पर्सनली बूथ पर जाकर बूथ लेबल टीम को एक्टीव करें। आपको ये आईडेन्टीफाई करना है कि कौन मतदान नहीं कर पाएंगे, उनकी सूची निकाले। तदनुसार कार्ययोजना बना कर कार्य करें।बैठक में उन्होने अवगत कराया कि इस बार क्युलेस मतदान हेतु मटेरियल के साथ टोकन भी दी जाएगी। सुनिश्चित करें कि सब मतदाता आकर मतदान करें। बैठक में श्री विश्वनाथन ने अवगत कराया कि जो बीएलओ शतप्रतिशत मतदान करायेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होने निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ अमले को निर्देशित करें कि वे बीएजी ग्रुप में अपनी सक्रिय सहभागिता करें। बैठक में अवगत कराया गया कि 24 से 26 नवम्बर तक बीएलओ एवं बीएजी ग्रुप के माध्यम से मतदाता पाती एवं पीले चावल देकर हर मतदाता से मतदान करने हेतु अनुरोध किया जाएगा। बैठक में श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी देख ले। मतदान दल को मतदान केन्द्र तक पहुँचने की जवाबदारी सेक्टर अधिकारी की है इंश्योर कर ले कि मतदान केन्द्रों तक गाड़ीयाँ पहुँच रही है या नही। उन्होने जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि 26 नवम्बर को गाड़ियों की डिटेल्स उपलब्ध कराये। उन्होने निर्वाचन में वाहन व्यवस्था हेतु एस.डी.एम. खिरकिया श्री व्ही.पी. यादव को वाहन प्रभारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि सेक्टर अधिकारियों को कोई समस्या न हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »