दोनों प्रत्याशी आर्य और रावत ने भरा नामांकन*

305 Views

*दोनों प्रत्याक्षि आर्य और रावत ने भरा नामांकन*

*कांग्रेस बंटी गुटों में , प्रत्याक्षी के विरोध में उतरे सेकड़ो कार्यकर्ता सडको पर*

*सेंधवा कपिलेश शर्मा* – सोमवार धनतेरस के शुभ मुहूर्त में दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याक्षियो ने अपने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग आधिकारी बी एस कलेश को सोप दिए | भाजपा में अभी तक सब कुछ ठीक ही दिखाई दे रहा है , वही नाम निर्देशन पत्र जमा करने से पूर्व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याक्षी ग्यारसीलाल रावत का कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओ द्वारा विरोध शुरू हो गया , विरोध में कई कांग्रेस कार्यकर्ता सडको पर उतर आये , रेली निकाल नारेबाजी की गयी |

सोमवार दोपहर बजे भाजपा अधिकृत प्रत्याक्षी अंतर सिंह आर्य द्वारा राजपुर में भाजपा के प्रत्याक्षी एवं कद्दवत नेता देवीसिंह पटेल के निधन की खबर के पश्चात् अपने कार्यक्रम में फेरबदल कर रेली और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से फार्म भरने में तब्दील कर दिया | वही कांग्रेस के प्रत्याक्षी ग्यारसीलाल रावत भी अपने गिने चुने कार्यकर्ताओ के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नाम निर्देशन फ़ार्म जमा किया | भाजपा के कार्यक्रताओ में जहा जोश दिखाई दिया वही ग्यारसीलाल समर्थक भी जोर शोर से कांग्रेस जिंदाबाद ,जीतेगा भाई जीतेगा ग्यारसीलाल रावत जीतेगा के नारों के साथ रिटर्निंग ऑफिस पहुचे | दोनों दलों के प्रमुखों ने अपने 100 -150 कार्यकर्ताओ के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा किया |

*गुटों में बंटी कांग्रेस , परमार ने बुलंद किये विरोध के स्वर*

हर बार की तरह इस बार भी चुनाव से पूर्व कांग्रेस में गुटबाजी के स्वर बुलंद हो गए | नाम निर्देशन के पूर्व सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण आदिवासी ग्यारसीलाल के विरोध में सडको पर उतर आये और पुरे शहर में रेली निकाल कर ग्यारसीलाल रावत का विरोध कर नारेबाजी की ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुखलाल परमार ने बताया की ग्यारसीलाल रावत का क्षेत्र में भारी विरोध है , बाउजुद इसके पार्टी ने विरोध को दरकिनार कर रावत को टिकट दिया है जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में विरोध व्याप्त है , आलाकमान से टिकट को लेकर बातचीत चल रही है , एवं मंथन किया जा रहा है , टिकट न बदलने की दशा में निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात पर परमार ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने की बात कही व् आगे की रणीनीति कार्यकर्ताओ से चर्चा के बाद तय करने की बात कही |परमार में नाम निर्देशन फार्म भी लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »