ठेकेदारी प्रथा व शोषण के खिलाफ मजदूर सभा का आयोजन 

368 Views
ठेकेदारी प्रथा व शोषण के खिलाफ मजदूर सभा का आयोजन 
जल्द ही सड़कों पर उतरेंगे आंदोलनकारी मजदूर
देवास। एआईयूटीयूसी, भंडारी फाईल्स आजाद मजदूर युनियन, मध्यप्रदेश औद्योगिक ठेका श्रमिक युनियन, आराध्य डिस्पोजल वर्कस युनियन, भवन एवं संनिर्माण वर्कस युनियन के संयुक्त आयोजन मजदूर सभा में एआईयूटीयूसी के जिलाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि हम मजदूरों को नेताओं के पीछे चलने वाली भीड़ नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए खड़े होने वाले क्रांतिकारियों के रूप में तैयार करने का काम करते हैं। देवास शहर में तमाम कंपनियों का मैनेजमेंट सभी श्रम कानूनों को ताक में रखकर दिन प्रतिदिन शोषण को और मजबूत कर रहा है जिसका उदाहरण भंडारी फाईल्स कंपनी के मजदूरों की 11 अक्टूबर से लगातार चलती हड़ताल के बावजूद उन्हें शहर में किसी स्थान पर धरने प्रदर्शन की अनुमति तक नहीं दी जा रही। बिना कारण ही मजदूरों को कंपनी से निकाल दिया जाना, ठेकेदार के द्वारा वेतन नहीं दिया जाना, कम वेतन पर ज्यादा से ज्यादा काम करवाना आदि सभी कंपनियों की कहानी है। इसके खिलाफ मजदूर सभा के मंच से हिमांशु श्रीवास्तव ने आने वाले समय में शहर की सड़कों पर जोरदार मजदूर आंदोलन करने की घोषणा की। जीतमल गार्डन देवास में रविवार को आयोजित संयुक्त मजदूर सभा को डॉ. रविन्द्र चौधरी, सुरेश चौधरी, विनोद पटेल, अनोखीलाल, हुकुमसिंह भाटी, कमल कुमावत, रेखा भाटी, नेहा, शाहिद मो. शेख, ओमप्रकाश अहिरवार ने भी सम्बोधित किया और मजदूरों को एकजुट होकर आंदोलन की ताकत को मजबूत करने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »