चौपाल लगा बताया गया वोट का मोल

465 Views

चौपाल लगा बताया गया वोट का मोल

हरदा 04 नवम्बर 18/जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास जारी है। व्यय प्रेक्षक श्री एम. राजाशेखर,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस विश्वनाथन,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रातातलाई और देवतलाब ग्राम में पहुचें। यहां रात्रि चौपाल में मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया गया।ग्रामीणों को किसी के लोभ लालच में शराब के लालच में किसी के दबाव में मतदान नहीं करने की बात बतलाई गई।चौपाल में लोगों को भयमुक्त होकर प्रत्याशियों के प्रलोभन से बचकर मतदान करने की बातें कही गयी। बताया गया कि इसमें प्रशासन व पुलिस बल द्वारा पूरा सहयोग करेंगे। मत का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने का आह्वान किया गया।कहा गया कि 28 नवंबर को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। ग्रामीण मतदाताओं से निर्भिकता पूर्वक अपने मत के प्रयोग करने का आह्वान किया गया। आग्रह किया गया कि कोई भी अराजकतत्व अगर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरन्त प्रशासन को दें । बताया गया कि बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता आदि ऐसे मतदाता जो अपना मत का प्रयोग व मतदान स्थल पर आने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें जिला प्रशासन मतदान व बूथों तक लाने के लिए व्यवस्था करेगा ताकि अपने मत का स्वतन्त्रता पूर्वक प्रयोग कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »