*सघन चेकिंग के दौरान 1.25 लाख जप्त*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा -*
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा वाहनों की संघन जांच की जा रही है। वरला थाना पुलिस ने शनिवार को गेरुघाटी स्थित चेक पोस्ट पर बाइक चालक को रोका। बाइक चालक के पास 1.25 लाख रुपए की राशि जब्त करने की कार्रवाई की। वरला थाना प्रभारी डीएसपी किरण अहिरवाल के बताया चैकिंग के दौरान बाइक क्रमांक एमएच20बीसी7596 के चालक विलास पिता सुखदेव निवासी अम्बड़ जिला जलगांव महाराष्ट्र को रोका गया। उसके पास से 1.25 लाख रुपए नकदी मिली। उसने बताया वह अम्बड़ से खोखरी मजदूरी बांटने जा रहा था। उसे आचार संहिता का पता नहीं था। 50 हजार से अधिक राशि परिवहन करने पर राशि जब्त करने की कार्रवाई की गई।