देवास -शासकीय
विभागो के द्वारा मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवी संस्था माहाँकलेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था की और से जितेंन्द्र जोशी और नव चेतना शिक्षण समिति की और से दिलीप पाटीदार एवं सहयोगियों के साथ रैली में उपस्थित होकर मतदान करने के लिए अलख जगाया गया।