553 Views
28 नवंबर को मतदान के लिए दिया संदेश
देवास, 01 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुासर विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाता अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों संचालित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में खातेगांव में स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए निकले। उन्होंने रैली के द्वारा आगामी 28 नवंबर को सभी मतदाताओं से मतदान करने का संदेश दिया।