आज से जमा होंगे नाम निर्देशन फार्म

260 Views

आज से जमा होंगे नाम निर्देशन फार्म
बड़वानी 01 नवम्बर/विधानसभा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन आज अर्थात 02 नवम्बर को संबंधित रिटर्निग अधिकारियांे द्वारा प्रातः 11 बजे किया जायेगा । इसके साथ ही जिले की चारो विधानसभा सेंधवा, राजपुर, पानसेमल एवं बड़वानी में नाम निर्देशन फार्म लेने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा । नाम निर्देशन फार्म 02 नवम्बर से 09 नवम्बर तक प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निग अधिकारियो द्वारा उनके कार्यालय में लिये जायेंगे । निर्धारित तिथि तक जमा हुए नाम निर्देशन फार्मो की जाॅच 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से की जायेगी । नाम वापसी की तिथि 14 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक रहेगी । नाम वापसी का निर्धारित समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् शेष रहे अभ्यर्थियो को प्रतीक चिन्हो का आवंटन संबंधित रिटर्निग अधिकारियो द्वारा किया जायेगा ।

यहाॅ जमा होंगे नाम निर्देशन फार्म
विधानसभा सेंधवा हेतु नाम निर्देशन फार्म अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी सेंधवा श्री बीएस कलेश द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सेंधवा में लिया जायेगा ।
विधानसभा राजपुर हेतु नाम निर्देशन फार्म अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी राजपुर श्री वीरसिंह चैहान द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजपुर में लिया जायेगा ।
विधानसभा पानसेमल हेतु नाम निर्देशन फार्म संयुक्त कलेक्टर तथा रिटर्निग अधिकारी पानसेमल श्री सुमरेसिंह मुजाल्दा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पानसेमल में लिया जायेगा ।
विधानसभा बड़वानी हेतु नाम निर्देशन फार्म अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बड़वानी में लिया जायेगा ।

रविवार के दिन नही लिया जायेगा नाम निर्देशन फार्म
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म लेने का कार्य 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा । नाम निर्देशन फार्म लेने का कार्य सार्वजनिक अवकाश के दौरान नही किया जायेगा । इस कारण से जिले की चारो विधानसभा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन फार्म 4 नवम्बर को रविवार के सार्वजनिक अवकाश एवं 07 नवम्बर को दीपावली अवकाश के कारण नहीं लिया जायेगा । जबकि स्थानीय स्तर पर घोषित 8 नवम्बर के स्थानीय अवकाश के दौरान भी नाम निर्देशन फार्म जमा होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »