देवास । नगर निगम मे सविंदा पर नियुक्त लोक परिवहन विभाग मे पदस्थ सुर्यप्रकाश तिवारी को आज सस्पेंड कर दिया गया। तिवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने निर्वाचन आयोग से की थी।यह प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन पर बर्खास्तगी का यह पहला प्रकरण है जिसमें नगर निगम में संविदा पर पदस्थ लोक परिवहन विभाग में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सूर्यप्रकाश तिवारी को बर्खास्त किया गया ,दरअसल सुर्यप्रकाश तिवारी के फेसबुक पर बीजेपी के पक्ष में की गई पोस्ट उनकी नौकरी ले बैठी। आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा संचालित सिटी मैनेजर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के माध्यम से सूर्यप्रकाश तिवारी की संविदा नियुक्ति समाप्त की गई।

