
देवास, 30 अक्टूबर 2018/: नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा बागली में अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक गण भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान आयोजकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी रखा। उपस्थित लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 28 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।