देवास/करनावद-लोकतंत्र की है यहीं पुकार वोट देना है अबकी बार के नारे के साथ नगर में विशाल बाइक रैली निकाली गई। जिसमें 50 से अधिक बाइक शामिल हुई। समापन पर सभी को मतदान के प्रति शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में नगर पंचायत का मतदाता जागरूकता रथ भी साथ था। बाइक रैली को एक बालिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल प्रांगण पहुंची। जहां पर उपस्थित कर्मचारी एवं मतदाताओं को एसडीएम रानी बंसल ने अधिक से अधिक मतदान की शपथ दिलाई। बाइक रैली में मतदान से संबंधित तख्तियां लगे हुए चल रहे थे। बाइक रैली में बागली अनुविभागीय अधिकारी रानी बंसल, बागली तहसीलदार दीपाली जाधव, नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, अक्षय चौधरी, सीएमओ बन्नेसिंह सोलंकी, पटवारी नौशाद मंसूरी, सुपरवाइजर बुखार सिंह सेंधव, अजय पथरोड, प्राचार्य शांतिलाल मालवीय, अशोक कारपेंटर, शुभम वर्मा, बसंतीलाल दरोगा, गौरव सोनी, रमेश सोनेर शहीद समस्त बीएलओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बाइक रैली में शामिल हुई।
बाइक रैली निकाल कर किया मतदाताओं को जागरूक।
603 Views
Spread the News