देवास-टोंकखुर्द क्षेत्र के ग्राम पोलाय में 4 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिन्हें टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया गया है की बच्चों ने खेल खेल में रतनजोत के बीज कहा लिए, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई थी। अब सभी बच्चों को टोंकखुर्द के सरकारी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है, जहां सभी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पोलाय में रहने वाले रईस के दो बच्चे दो वर्षीय ह्रीं और 4 वर्षीय फरीन तथा नासिर के दो बच्चे आतिका 2 वर्ष और आवेश 4 वर्ष.., ये सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेल खेल में इन बच्चों ने रतनजोत के बीज कूटकर कहा लिए। जैसे ही घर के लोगों को पता चला वे तत्काल बच्चों को लेकर टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां सभी बच्चों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। सभी बच्चों की हालात अब ठीक बताई जा रही है।