विधानसभा वार हुआ ईवीएम मशीनों का रेण्डोमाइजेशन

313 Views
  1.   देवास 23 अक्टूबर 2018/ विधानसभा चुनाव-2018 के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग रूम में ईवीएम मशीनों का ऑनलाइन प्रथम रेण्डोमाइजेशन किया गया। रेण्डोमाइजेशन में ईवीएम मशीनों व वीवीपेट का विधानसभावार आवंटन किया गया।

     ईवीएम मशीनों व वीवीपेट के प्रथम रेण्डोमाइजेशन में कुल 1715 कंट्रोल व बैलेट यूनिट के अलावा 1715 वीवीपेट मशीनों का आवंटन किया गया।‍ जिले में कुल 1427 मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा 20 प्रतिशत के मान से आरक्षित कंट्रोल व बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट मशीनों को शामिल कर रेण्डोमाइजेशन हुआ। विधानसभा सोनकच्छ के लिए 346, विधानसभा देवास के लिए 369, विधानसभा हाटपीपल्या के लिए 303, विधानसभा खातेगांव के लिए 344 तथा विधानसभा बागली के लिए 353 कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट मशीनें आवंटित की गई। इनमें 20 प्रतिशत के मान से आरक्षित मशीनें भी शामिल हैं।

     इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर शोभाराम सोलंकी के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारीगण तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »