580 Views
*नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो पर बने रैम्प पर होगी रेलिंग भी-कलेक्टर*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने जिले की दोनों नगर पालिका एवं 5 नगर परिषद क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर बने रैम्प का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित नगर निकायों के सीएमओ को दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने सीएमओं को निर्देशित किया है कि वे अपने निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि बने हुए रैम्प निर्धारित आकार-प्रकार के है व उनके दोनो तरफ रैलिंग भी लगी हुई है।
ज्ञातव्य है कि जिले की दोनो नगर पालिका बड़वानी एवं सेंधवा में कुल 106 मतदान केन्द्र तो नगर परिषद अंजड़, राजपुर, पलसूद, पानसेमल, खेतिया में कुल 76 मतदान केन्द्र है।