देवास।दशहरे के दूसरे दिन हिंदू उत्सव समिति हर वर्ष रावण के पुतला दहन कर रही है। समिति करीब 15-16 सालों से बासी दशहरे पर रावण के पुतला दहन करती है। पुलिस ग्राउंड पर शनिवार को रात 10 बजे 51 फीट रावण के पुतला का दहन किया।इलेक्ट्रॉनिक तीर छोड़ा गया जो रावण के पुतले की नाभि में जाकर लगा और कुछ ही देर में पुतले का दहन हो गया। रावण दहन के साथ लंका भी जलाई। रावण के पुतले के साथ पूरी लंका का दहन हुआ। रावण के पुतले के दहन से पहले जय श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे थे।वही श्रीराम व रावण की सेना ने युद्ध भी किया। रावण के पुतले की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और अट्टहास कर रहा था। साथ ही आसमान में रंगारंग आतिशबाजी की गई जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रही।