देवास/पुंजापुरा-आंचल में नो दिन माताजी की घट स्थापना से लेकर अंतिम दिन माता जागरण के साथ विर्सजन किया गया अचल में नवदुर्गा पर्व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया नियमित माताजी की पुजा अर्चना कर नन्ही बालिकाओ के द्वारा गरबा की एक से एक प्रस्तुति के बाद माताजी का जगह जगह विषाल भण्डारा आयोजित कर अंतिम दिन माता का जागरण कर शुक्रवार को माताजी का चल समरोह के बाद अिंतम बिदाई दी गई ग्राम रुपलीपुरा में हर्ष नवदुर्गा समिति के सदस्यो के द्वारा माताजी का विषाल भण्डारा आयोजित कर गांव की सभी महिलाए एकत्रित होकर समीप खाडी नदी पर माता का विर्सजन किया । समिति के सदस्य में मुख्य सुरेष देवडा , राजाराम देवडा राधेष्याम नायक शोभाराम डाबर का विषेष सहयोग प्रदान रहा ।